सादर आमंत्रण ,
"एक शाम काका श्री के नाम" फोटोग्राफी जगत के बादशाह, संस्था के संरक्षक एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी स्व. श्री पारसमलजी अग्रवाल "काकाश्री" की आत्मीय यादों को दिलों में संजोते हुए फोटो वीडियो वेलफेयर सोसायटी, भीलवाड़ा द्वारा " एक शाम, काका श्री के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में फोटोग्राफी व्यवसाय से जुड़े समस्त भाई-बन्धु सादर आमंत्रित हैं।
कार्यक्रम निम्नानुसार है:-
दिनांक ,स्थान , समय :-
शनिवार 21 सितंबर, 2024 उत्सव रिसोर्ट,भीलवाड़ा
दोपहर 2.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक
कृपया अधिक से अधिक फोटोग्राफर बंधु समय पर उपस्थित होने का श्रम करें।
अध्यक्ष
पुष्पेन्द्र (पप्पी) सोनी
The Photo Video Welfare Society, Bhilwara, was established with the interests of photographers in mind. The objective of this organization is to encourage photographers to perform well in their field and to continuously work on the skill development of photographers